अनुपमा शो अब घर-घर फेमस हो गया है। दर्शक भी शो के सभी किरदारों को देखना और उन्हें फॉलो करना काफी पसंद करते हैं। अब इस शो में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का निधन हो गया है। यह सुनकर पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई हैं। इस खबर पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है। चलिए जानते हैं कि अभिनेता की मौत किस कारण से हुई है। बीती रात अनुपमा फेम नीतीश पांडे ने कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। अभिनेता की उम्र केवल 51 साल थी, लेकिन इस उम्र में भी उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा। नीतीश पांडे लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा थे और उन्हें आए दिन अनुपमा शो में देखा जाता था। अब इस खबर से न केवल परिवार वाले बल्कि फैंस भी शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। नीतीश पांडे के मौत की खबर को राइटर सिद्धार्थ नागर ने पुष्टि की है। राइटर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। बाद में सिद्धार्थ ने एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। राइटर ने बताया कि नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद पता लगा कि वह हमारे बीच नहीं रहें। पुलिस की स्टेटमेंट के मुताबिक, “ मंगलवार सुबह से लेखक-अभिनेता नितेश पांडे इगतपुरी के होटल ड्यू ड्रॉप में ठहरे हुए थे।शाम को एक्टर ने खाने का ऑर्डर दिया था. इसके बाद जब ऑर्डर डिलीवर करने के लिए उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में स्टाफ के एक सदस्य ने मास्टर चाबी की मदद से दरवाजा खोलकर देखा।अंदर नितेश पांडे बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे। पुलिस ने आगे बताया, “ नितेश पांडे को होटल प्रबंध ने रात 2 बजे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने वहां दाखिल करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इगतपुरी पुलिस मामले की आगे की तफ्तीश करने में जुटी हुई है।” फिलहाल पुलिस को एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस होटल के स्टाफ और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।
नहीं रहे ‘अनुपमा’ एक्टर नीतीश पांडे, 51 की उम्र में अभिनेता ने ली अंतिम सांस
99