भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन शनिवार (18 फरवरी) को भारतीय टीम पहली पारी में 262 रनों पर सिमट गई। वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से एक रन पीछे रही। मेहमान टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने पांच विकेट लिए। उन्होंने इस पारी के दौरान इतिहास रच दिया। लियोन भारत के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले लियोन के टीम इंडिया के खिलाफ 95 विकेट थे। उन्होंने पहली पारी में केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और केएस भरत को आउट किया। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। उनके बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और फिर नाथन लियोन का नंबर है। एंडरसन ने 35 टेस्ट में 139 और मुरलीधरन ने 22 टेस्ट में 105 विकेट लिए थे। नाथन लियोन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उनके रविचंद्रन अश्विन के बराबर 100 विकेट हैं। अश्विन ने 20 तो लियोन ने 24 टेस्ट खेले हैं। इस मामले में शीर्ष पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 20 टेस्ट मैचों में 111 विकेट लिए थे। मौजूदा सीरीज में दोनों गेंदबाजों के पास कुल पांच पारियों में गेंदबाजी करने का मौका है। ऐसे में दोनों कुंबले से आगे निकल सकते हैं। अश्विन ने पहली पारी में अपने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 71 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। इस दौरान अश्विन ने पांच चौके लगाए। उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच हजार रन भी पूरे हो गए। अश्विन के 146 प्रथम श्रेणी के मैचों में 5015 रन हो गए। इसके अलावा उनके नाम 702 विकेट भी हैं। अश्विन प्रथम श्रेणी में पांच हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बन गए हैं।
नाथन लियोन ने पांच विकेट लेकर रचा इतिहास, कपिल देव और अनिल कुंबले के खास क्लब में शामिल हुए अश्विन
156