‘अनारकली ऑफ आरा’ जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके, पत्रकार से निर्देशक बने अविनाश दास ने अभिनेता, गायक व गीतकार पीयूष मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। अविनाश दास ने पीयूष मिश्रा पर गीतकारों की पक्तियां चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने साहिर लुधियानवी की पक्तियों का हवाला दिया है। अविनाश दास ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘माननीय पीयूष मिश्रा ने पहले साहिर की पंक्तियां चुराईं। अब हबीब जालिब की पंक्तियां चुरा ली हैं। इसका मतलब है कि वह पढ़ने लिखने वाले गायक गीतकार हैं, लेकिन वह अपनी पढ़ाई लिखाई से कुछ सीख नहीं पाते। भीड़ जिधर दौड़ाती है, उधर दौड़ जाते हैं’।
दाराब फारूकी ने दी प्रतिक्रिया।
‘नोटबुक’, ‘विक्ट्री’, ‘डेढ़ इश्किला’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी फिल्में लिख चुके फिल्म राइटर दाराब फारूकी ने अविनाश दास के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है , ‘शुक्रिया भाई, मुझे लगा मैं अकेला पड़ने वाला हूं…’। हालांकि, पीयूष मिश्रा की अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। पीयूष मिश्रा चर्चित अभिनेता होने के साथ-साथ संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार व स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया है। ‘मकबूल’, ‘गुलाल’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में उन्होंने गाने गाए हैं।