बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की आज यानी 20 फरवरी को बर्थ एनिवर्सरी है। फिल्म इंडस्ट्री में जिया का करियर काफी छोटा रहा, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। जिया आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘ गजनी’ का भी हिस्सा रहीं। जिया का असली नाम नफीसा खान था। जिया का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। जिया के पिता अली रिजवी खान भारतीय अमरीकी हैं और मां रबिया अमीन हिंदी फिल्म की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। जिया की मां रबिया फिल्म ‘दूल्हा बिकता है’ का हिस्सा रहीं । साल 2010 में आई फिल्म ‘हाउसफुल’ जिया की तीसरी और आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम जिया से बदलकर नफीसा रख लिया था। जिया जब छह साल की थीं, तब रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ से काफी प्रभावित हुई थीं। इस फिल्म को देखने के बाद ही उन्होंने एक्ट्रेस बनने की ठान ली थी। जिया एक न सिर्फ एक अदाकारा, बल्कि एक ऑपेरा सिंगर भी थीं। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने छ: पॉप गानों की रिकॉर्डिंग की थी। जिया को डांस का भी बेहद शौक था। एक्ट्रेस साल्सा, जैज़, कत्थक, बैले, रेगी और बेली डांस भी करती थीं।
जिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘बीग बी’ यानी अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। जिया ने इससे पहले फिल्म ‘दिल’ में मनीषा कोइराला के बचपन का रोल प्ले भी किया था। जिया की निजी जिंदगी की बात करें, तो बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे आदित्य पंचोली के साथ उनके अफेयर की खबरें भी आई थीं । दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। जिया ने साल 2013 में दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार थीं, जिसकी वजह से उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।