गुजरात में नौकरी से निकाले जाने के कारण नाराज कारखाने के कर्मचारियों ने कथित तौर पर मालिक और दो अन्य लोगों की हत्या कर दी। चौंकाने वाली ये वारदात सूरत के अमरौली पुलिस थाने की है। सूरत के डीसीपी ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में आरोपी एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूरत के डीसीपी ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने के कारण नाराज कर्मचारियों ने अमरोली पुलिस थाने के तहत वेदांता इंडस्ट्रीज के मालिक और दो अन्य लोगों को मार डाला। इन कर्मचारियों के साथ उसका विवाद था । कुछ दिन पहले उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इस मामले में जांच जारी है। वहीं, इस हत्याकांड का गुजरात सरकार ने भी संज्ञान लिया है। फैक्ट्री मालिक और दो अन्य की हत्या को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
नौकरी से निकालना मालिक को पड़ा भारी, नाराज कर्मचारियों ने मालिक और दो लोगों की कर दी हत्या
153