#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पत्रकार नित्यानंद पांडे की हत्या में शामिल, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

755

भिवंडी: संवाददाता। एक बार फिर पत्रकार का हत्या से पूरे पत्रकार जगत में सनसनी फैल गया हैं। दो दिन से लापता इण्डिया अनबॉन्ड के संपादक नित्यानंद पांडे की निर्मम हत्या कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्यानंद पांडे 15 मार्च की शाम से लापता थे जिनकी तलाश जारी थी, जिसकी गुमसुदगी रिपोर्ट काशीमीरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी। काशीमीरा पुलिस ने लाश मिलने के चार घंटे के बाद ही इस हत्या के गुत्थी को सुलझा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी हैं।नित्यानंद पांडे का शव भिवंडी तालुका के खारभाउ ब्रिज के नीचे रविवार 2.30 बजे मिला है। लाश मिलने के बाद पुलिस को आशंका था कि पांडे की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर ब्रिज से नीचे फेंका गया है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पांडे के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला ने ही इस हत्या कांड को अंजाम दिया। सूत्र बताते हैं कि नित्यानंद के मीडिया ऑफिस में अंकिता मिश्रा नामक एक महिला काम करती थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पांडे ने अपने ऑफिस स्टाफ अंकिता को सारी जिम्मेदारी दे रखा था। अंकिता ने उसे ईमानदारी से निभाया करती थी लेकिन अंकिता को पता नही था इसके पीछे मकसद कुछ और हैं। अंकिता को एक दिन इसका एहसास हुआ जब नित्यानंद ने उसे संबंध बनाने का प्रोपोजल किया। पुलिस के अनुसार नित्यानंद अंकिता से संबंध बनाने के लिए उसके साथ बदसलूकी करना सुरु कर दिया। उसके बाद अंकिता ने अपने करीबी जो एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाला मिश्रा को बताया। दोनो ने नित्यानंद का मर्डर करने का प्लान कर दिया था और अंकिता ने फोन कर नित्यानंद को मीरा रोड के एक फ्लैट में बुलाया। नित्यानंद जब उस फ्लैट पर गया तो पहले से ही मिश्रा के साथ अंकिता भी मौजूद थी। पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें मिश्रा नामक आरोपी ने पीछे से नित्यानंद के सिर पर भारी वस्तु से वार किया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक कार में भिवंडी तालुका के खारभाउ ब्रिज के पास लेकर फेंक दिया। काशीमीरा पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन ट्रेस कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *