#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पत्रकार पर हमला करके कैमरा छीनने वाले तीन गिरफ्तार

748

फहीम अंसारी । एच बी टी न्यूज
भिवंडी। कोरोना वायरस के संदर्भ में समाचार संकलन के लिये खंडूपाड़ा क्षेत्र स्थित गये एबीपी माझा के स्थानीय पत्रकार अनिल वर्मा के ऊपर गुटखा माफिया के गुर्गों ने हमला करके उनका कैमरा छीनकर तोड़ दिया और उसे लेकर फरार हो गये थे ।इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने देर रात चाविंद्रा रोड से फरार हो रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कैमरा भी बरामद कर लिया है ।
ज्ञात हो कि खंडूपाड़ा क्षेत्र में एक पान की दूकान के सामने पान एवं गुटखा खाकर सड़क पर थूका गया था ,जिसकी जानकारी मिलने पर एबीपी माझा के पत्रकार अनिल वर्मा वहां गये थे और गुटखा खाकर सड़क पर थूक रहे एक व्यक्ति की वीडियो क्लिप बना रहे थे। पान की उसी दूकान के पास एक दूकान से गुटखा की विक्री की जाती है, गुटखा माफिया को शंका हुई कि उनकी दूकान का वीडियो क्लिप बनाया जा रहा है। जिसके कारण गुटखा माफिया के गुर्गों ने अनिल वर्मा के ऊपर हमला कर दिया और उनका लगभग सवा लाख रूपये मूल्य का कैमरा आदि छीनकर तोड़ दिया और उसे लेकर फरार हो गये थे । इस मामले की जानकारी शांतिनगर पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पान की दूकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पत्रकार अनिल वर्मा की शिकायत पर अशरफ नामक एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था ।लेकिन उक्त मामले को पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। और शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता डिसूजा ने हमलावरों की धरपकड़ के लिये पुलिस की एक टीम लगा दी थी, देर रात पुलिस को मुखविर द्वारा पता चला कि तीनों हमलावर चाविंद्रा रोड से शहर छोड़कर फरार होने वाले हैं। मुखविर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस की टीम चाविंद्रा स्थित फाउंटेन होटल के पास जाल बिछाकर अशरफ अली मो.सादिक अंसारी (43) निजामपुरा, मो.वसीम मुमताज शेख (38) गैबीनगर एवं इरशास अहमद उर्फ़ दानिश (38) मिल्लतनगर को हिरासत में ले लिया और भादंवि 394,427 सहित क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट 7 (1) अ के तहत देर रात इन तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने उनके पास से छीना गया कैमरा भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने आज उक्त तीनों को न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने एक दिन के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।
वहीं महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ सहित भिवंडी के सभी पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुये आरोपियों के विरुद्ध फौजदारी एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से की है

5 Comments

  1. SunWin là cổng game bài đổi thưởng đẳng cấp, mang đến trải nghiệm chơi bài thú vị, bảo mật và dịch vụ hỗ trợ tận tâm tại sunwin10.cc.

  2. schumer1998.com là cổng game bài đổi thưởng dành riêng cho giới thượng lưu, những người đã quá am hiểu về các tựa game bài đổi tiền thật. Truy cập ngay schumer1998.com để trải nghiệm sự đẳng cấp.

  3. Cổng Game Sunwin là nơi được rất nhiều anh em chơi game bài đổi thưởng tin tưởng chọn mặt gửi vàng, đây là địa điểm lý tưởng để săn tiền thưởng, truy cập ngayontrackevidence.comm !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *