#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पनौती वाले बयान को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल को मिला सुप्रिया सुले का साथ, कह दी यह बड़ी बात

155

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद सुप्रिया सुले ने राहुल गांधी को योद्धा बताया है। उन्होंने कहा कि वह (राहुल गांधी) चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेबकतरा और पनौती वाले बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस का ईमारदारी से जवाब देंगे। राकांपा सांसद ने कहा, ‘राहुल गांधी एक मजबूत और ईमानदार नेता हैं। मुझे विश्वास है कि वह ईमानदारी से जवाब देंगे। वह एक योद्धा है। वह ईमानदार हैं इसलिए वह निडर होने का जोखिम उठा सकते हैं।’  भाजपा पर निशाना साधते हुए सुले ने कहा, ‘हमारे पास कई ऐसे उदाहरण है, जहां भाजपा ने उनके परिवार के बारे में कहा है। इस बार उन्होंने कुछ कहा तो इसमें बुरा लगने वाली कोई बात नहीं है। भाजपा ने उनके दादाजी के बारे में भी कई बार बात की है।’  चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत के बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है। दरअसल, भाजपा ने शिकायत में बताया कि राहुल गांधी अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस में बताया गया, ‘भाजपा द्वारा की गई शिकायत में आपके ऊपर आरोप लगाया गया कि 22 नवंबर को बारमेर जिले के बायतु में एक संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। पीएम मोदी की तुलना जेबकतरा से की गई और उन्हें पनौती भी कहा गया।’

विश्व कप में भारत की हार के लिए पीएम को ठहराया जिम्मेदार
बारमेर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने क्रिकेट विश्व कप में भारत की हार का जिम्मेदार भी पीएम मोदी को ही ठहराया है। राहुल ने कहा, ‘हमारे लड़कों ने अच्छा खेला। वह वर्ल्ड कप भी जीत सकते थे, लेकिन पनौती ने हमें हरा दिया। टीवी वालों ने यह नहीं बताया, लेकिन लोगों को मालूम है।’ राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उनसे पूछा कि हमें बताइए कि आप के ऊपर कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस में कहा गया, ‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि इस मामले में आप अपना स्पष्टीकरण प्रदान करें। आपको अपना जवाब 25 नवंबर तक शाम के छह बजे तक देना है। यदि आपके पास इसका कोई जवाब नहीं है तो आयोग कोई उचित कार्रवाई करेगा।’ भाजपा ने अपनी शिकायत में चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि यह महौल खराब कर रहा है। यहां सम्मानित व्यक्ति को बदनाम करने की कोशिश की जा ही है।