#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पहले मैच के दौरान डगआउट में धोनी की आंखें क्यों थीं नम? मैच के बाद माही ने खुद बताया कारण

99

महेंद्र सिंह धोनी अपनी भावनाओं को बहुत कम मौकों पर जाहिर करते हैं। जब से उन्होंने मैच से पहले या बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, तब से धोनी को सिर्फ टॉस के समय या मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते समय ही सुना जाता है। सोमवार (29 मई) को पांचवीं बार आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने अपने मन की बात की। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह इस मैदान पर टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान डगआउट में रो रहे थे। फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद धोनी ने पुष्टि की कि अभी उनके करियर का अंत नहीं हुआ है। वह खुद को छह-सात महीने देंगे और फिर सीएसके के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे। धोनी ने पहले मैच के दौरान भावुक होने को लेकर कहा, ”यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां पर आप भावुक हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरुआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा तो सभी मेरा नाम ले रहे थे। मेरी आंखों में पानी आ गए थे। मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा। कुछ देर बाद मुझे अहसास हुआ कि इस समय का मुझे लुत्फ उठाना चाहिए।”

IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi
धोनी ने हर्षा भोगले से बात करते हुए आगे कहा, ”चेन्नई भी मेरे साथ ऐसा ही था। वहां पर मेरा आखिरी मैच था, लेकिन फिर उस मैदान पर खेलना अच्छा रहेगा। मैं जो हूं उस कारण लोग मुझे पसंद करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि फैंस खुद को मेरे साथ जुड़ा महसूस करते हैं। मैं अपने आपको बदलना नहीं चाहता। धोनी ने कहा- हर ट्रॉफी खास होती है, लेकिन आईपीएल की खास बात यह है कि हर क्रंच गेम के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है। यह हमने किया है। आज कुछ खामियां थीं, गेंदबाजी विभाग ने काम नहीं किया, लेकिन यह बल्लेबाजी विभाग था जिसने आज उन पर से दबाव हटा लिया। मैं भी गुस्सा हो जाता हूं। यह मानवीय है, लेकिन मैं उनकी स्थिति में खुद को रखने की कोशिश करता हूं। हर व्यक्ति दबाव से अलग तरीके से निपटता है। अजिंक्य और कुछ अन्य खिलाड़ी अनुभवी हैं, इसलिए आप उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचते।
धोनी ने की रोहित शर्मा की बराबरी
गुजरात के खिलाफ मैच धोनी का आईपीएल में 250वां मैच था। इस लीग में 250 मैचों में वह 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बना चुके हैं। इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2023 में धोनी ने 16 मैचों में 26 की औसत और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच खिताब जीत चुकी है। सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों के मामले में धोनी ने रोहित की बराबरी की। रोहित की कप्तानी में मुंबई पांच ट्रॉफी जीत चुकी है। यह धोनी की कप्तानी में सीएसके का 10वां फाइनल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *