शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण की बिकिनी को लेकर शुरू हुए बवाल के बीच भारत में खूब विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें कुछ बदलाव की सलाह दी है। वहीं, अब पाकिस्तान के सिंगर सज्जाद अली इसपर तंज कसा है। ऐसे में एक बार फिर ‘बेशरम रंग’ विवादों में आ गया है। पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने बिना नाम लिए ही ‘बेशरम रंग’ पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि ‘बेशरम रंग’ उनके वर्षों पुराने गाने ‘अब के हम बिछड़े’ से मिलता जुलता है। दरअसल, सज्जाद अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि उन्होंने आने वाली फिल्म का एक गाना सुना, जिसे सुनते ही उन्हें अपने वर्षों पहले लिखे गए गाने की याद आ गई। सज्जाद अली ने वीडियो में नाम तो नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका इशारा ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ की ओर है। यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘बेशरम रंग सज्जाद अली के म्यूजिक कंपोजिशन पर आधारित है। भारत के लोग पाकिस्तानी गाने चुराते हैं और उन्हें क्रेडिट भी नहीं देते।’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘ये तो बेशरम रंग जैसा ही लग रहा है।’ इसके अलावा कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ही गाने एकदम अलग है और ‘बेशरम रंग’ इसका कॉपी नहीं है।
पाकिस्तानी गाने को चोरी कर बना ‘पठान’ का ‘बेशरम रंग’? सिंगर सज्जाद अली ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप
127