प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बजट पर विचार जानने के लिए मंगलवार को प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे और आगामी बजट के लिए उनके विचार एवं सुझाव जानेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और नीति आयोग के अन्य सदस्य भी बैठक में भाग लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उस दिन शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले रहेंगे। बीएसई और एनएसई ने सोमवार को इसका एलान किया। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर, शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। सीतारमण 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। पूर्व में भी, बजट जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर छुट्टी के दिन बाजार में कारोबार हुआ है। 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बाजार खुले थे, जो दोनों शनिवार थे, और उस दिन केंद्रीय बजट पेश किए गए थे। वर्ष 2001 में बजट प्रस्तुत करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया था, जिसके बाद से शेयर बाजार हमेशा अपने सामान्य समय पर ही खुलते रहे हैं।
पीएम बजट पर विचार जानने के लिए अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मिलेंगे, ये लोग भी रहेंगे मौजूद
2