#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पीएम मोदी का स्नेह पाकर पीड़ितों का दर्द छलका; तबाही और पीड़ा देख भावुक हुए प्रधानमंत्री

6

भूस्खलन त्रासदी पीड़ितों का दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह पाकर छलक पड़ा। उन्होंने जब बच्चों के सिर पर हाथ फेरा तो उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। किसी ने पूरा परिवार खोया है तो किसी के बच्चे अब दुनिया में नहीं….पीडि़तों की आपबीती सुनकर मोदी की आंखें भी छलक उठीं। राहत शिविर में पहुंचे पीएम ने न सिर्फ लोगों को ढांढस बंधाया, बल्कि उनको भरोसा दिलाया कि उनकी हर जरूत का ख्याल सरकार रखेगी। मोदी को देखकर राहत शिविर में त्रासदी का दंश झेल चुके लोगों के चेहरे पर उम्मीद की किरण जागी। पीएम ने राहत कार्य में लगे मजदूरों से लेकर अफसरों तक, सभी का हाल पूछा और उनके कार्य की सराहना भी की। उन्होंने कहा, कि जो निष्ठा और जज्बा बचाव कार्य में दिखाया, उससे कई परिवार उजड़ने से बच गए। मोदी ने राहत शिविरों में ठहरे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जाना और उनकी बेहतर देखभाल करने को कहा। डॉ. चार्ली ने पीएम मोदी को कैंप में ठहरे लोगों की स्थिति का ब्योरा दिया। उन्हें बताया कि वे किस तरह के मानसिक व शारीरिक पीड़ा झेल रहे हैं। डॉ. चार्ली ने कहा,  पीएम ने ठीक हुए लोगों की संख्या, उन्नत उपचार की जानकारी ली। केरल सरकार ने राहत कार्य के लिए केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया जा सकता, क्योंकि नियमों के तहत ऐसी कोई अवधारणा है ही नहीं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं की वायनाड में भूस्खलन त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग के बीच केंद्र सरकार की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है। इसमें यूपीए सरकार के एक मंत्री की ओर से 2013 में लोकसभा में दिये जवाब का हवाला दिया गया। राहुल ने राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी। सरकार ने साफ किया है कि यूपीए सरकार में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री और केरल से कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने 2013 में एक सवाल के जवाब में लोकसभा को बताया था कि नियमानुसार प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।
बचाव में दिन-रात जुटे रहे 1,200 से ज्यादा कर्मचारी
केंद्र सरकार ने केरल के वायनाड में भूस्खलन त्रासदी के बाद तत्काल कदम उठाते हुए घटनास्थल पर बचाव और राहत के उपाय शुरू किए। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र ने एनडीआरएफ, सेना, वायुसेना, नौसेना, अग्निशमन सेवाओं और नागरिक सुरक्षा समेत अन्य विभागों के 1,200 से अधिक कर्मियों को तैनात किया। चिकित्सा सहायता व उपचार के लिए डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ 100 से अधिक एम्बुलेंस तैनात की गईं। सेना ने वायनाड में महज 71 घंटे के भीतर 190 फुट लंबा बेली ब्रिज बनाया, जो भारी मशीनरी और एंबुलेंस की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण है। इससे भारी वाहनों और मशीनरी को बचाव कार्यों में काफी मदद मिली। इससे पहले के पुल के क्षतिग्रस्त होने से फंसे करीब 200 लोगों को बचाया जा सका। अधिकारियों मुताबिक अब तक मलवे में फंसे 30 लोगों को बचाया गया है और 520 लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की बचाव टीमों ने 112 शव बरामद किए हैं।