बीएमसी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई पहुंच रहे हैं। वह यहां कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले भाजपा व उद्धव ठाकरे गुट के बीच घमासान तेज हो गया है। पीएम मोदी के मुंबई दौरे से ठीक दो दिन पहले उद्धव ठाकरे के घर के बाहर भाजपा नेताओं के बड़े कटआउट लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, बाला साहेब ठाकरे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कटआउट उद्धव ठाकरे के घर के बाहर दिखाई दिए हैं। उधर, भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा और शिंदे की अगुवाई वाली बालासाहेबंची शिवसेना के लिए जमीन तैयार करने में मदद मिलेगी। बता दें, बीएमसी का कार्यकाल पिछले साल मार्च में समाप्त हुआ था। मुंबई दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे, साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी की मुंबई यात्रा से पहले घमासान, उद्धव के घर के बाहर लगे शिंदे-फडणवीस के कटआउट
93