#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पीएम मोदी के ‘डिजिटल इंडिया विजन’ के फैन हुए टेक दिग्गज, बोले- भारत संग साझेदारी गर्व की बात

55

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन दुनिया की दिग्गज कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस राउंडटेबल बैठक में  टेक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन संबंधी विषयों पर चर्चा की। जिसमें कटिंग-एज टेक्नोलॉजी जैसे कि एआई, क्वांटम कम्प्यूटिंग और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में साझेदारी को लेकर बात हुई। पीएम मोदी के साथ इस राउंडटेबल बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एडोबी के सीईओ शांतनु नारायण, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एएमडी की सीईओ लिसा सु, मॉडर्ना के सीईओ नूबर अफयान, एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग, होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ क्रिस सिंह और एक्सेंचर की सीईओ जूली स्वीट समेत कई टेक क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई-
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि, प्रधानमंत्री भारत को ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यह डिजिटल इंडिया विजन है। उन्होंने हमें भारत में निर्माण, भारत में डिजाइन जारी रखने के लिए प्रेरित किया। हमें अब अपने पिक्सेल फोन भारत में निर्मित करने पर गर्व है। वे वास्तव में इस बारे में सोच रहे हैं कि AI भारत को किस तरह से बदल सकता है जिससे भारत के लोगों को लाभ हो। उन्होंने हमें स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि में अनुप्रयोगों के बारे में सोचने के लिए चुनौती दी और वे भारत के बुनियादी ढांचे के बारे में भी सोच रहे हैं – चाहे वह डेटा सेंटर हो, बिजली हो, ऊर्जा हो और यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करना हो कि भारत बदलाव कर सके और हमें भारत के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। पिचाई ने बताया कि, हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) में मजबूती से निवेश कर रहे हैं और हम और अधिक करने के लिए तत्पर हैं। हमने कई कार्यक्रम और साझेदारियां तय की हैं… उन्होंने हमेशा हम सभी को भारत के लिए और अधिक करने के लिए चुनौती दी है। अब, वह हमसे एआई के साथ भी ऐसा ही करने के लिए कह रहे हैं। उनके पास एक स्पष्ट दृष्टिकोण है, दोनों ही मामलों में AI द्वारा बनाए जाने वाले अवसर के संदर्भ में लेकिन वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अंततः एआई भारत के लोगों को लाभ पहुंचाए और उनका एक स्पष्ट दृष्टिकोण है कि यह सब भारत के लोगों के लिए होना चाहिए। वे हमें और अधिक करने के लिए चुनौती दे रहे हैं। वहीं एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री के साथ कई बैठकों का आनंद लिया है… जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , भारत के लिए क्षमता और अवसर, भारतीय समाज और उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सीखना चाहते हैं… भारत दुनिया के कुछ महानतम कंप्यूटर वैज्ञानिकों का घर भी है। इसलिए यह एक बेहतरीन अवसर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी एक नया उद्योग है, एक नया विनिर्माण उद्योग जो बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं इसे संभव बनाने के लिए भारत के साथ बहुत घनिष्ठ साझेदारी करने के लिए उत्सुक हूं… यह भारत का समय है, आपको इस अवसर का लाभ उठाना होगा।
होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ क्रिस सिंह
बैठक में शामिल हुए होलटेक इंटरनेशनल के सीईओ क्रिस सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा कि वह भारत को ऊर्जा के मामले में स्वतंत्र बनाना चाहते हैं, वह देश में स्वच्छ ऊर्जा को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं और यह बैठक स्वच्छ ऊर्जा के लिए थी। मैंने उन्हें समझाया कि मौजूदा कोयला संयंत्रों को हमारे छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों में बदला जा सकता है, संयंत्र की क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री मुद्दे को समझते हैं, चुनौतियों को समझते हैं। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एक्सेंचर की सीईओ जूली स्वीट ने कहा, “मुझे प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर और अगले दशक के लिए उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण के बारे में अधिक जानकर सम्मानित महसूस हुआ… मैं एक्सेंचर जैसी कई अन्य कंपनियों की भारत में अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भारत में हमारे कर्मचारियों को दुनिया की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के बारे में सुनकर भी बहुत उत्साहित रही। वहीं एचपी इंक के सीईओ एनरिक लोरेस ने कहा, हम स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा यह जानने और समझने के लिए आभारी हैं कि हमें भारत में विस्तार जारी रखने के लिए क्या चाहिए? हमने अभी घोषणा की है कि हम भारत में अपनी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार कर रहे हैं। इसलिए हमें प्रधानमंत्री के साथ इसे साझा करने पर बहुत गर्व है।”
एली लिली के सीईओ डेविड रिक्स
एली लिली के सीईओ डेविड रिक्स ने कहा, हमने प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रौद्योगिकी की उन्नति, एआई और जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग और आर्थिक रूप से उभरती महाशक्ति के रूप में भारत के विकास के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक शानदार बैठक की। भारत में हमारे पास पहले से ही एक बड़ा शोध-आधारित केंद्र है। हम इसे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो उत्पाद बनाते हैं, खासकर मोटापे, मधुमेह जैसी सामान्य स्थितियों के लिए, जिनसे बहुत से भारतीय पीड़ित हैं। हम इस बाजार में बड़े पैमाने पर लाएंगे, अन्य भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी करेंगे, भारत में उत्पादकों के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत में लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेंगे… भारत के साथ काम करना एक रोमांचक क्षण है। बायोजेन के सीईओ क्रिस विएहबैकर ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित होगी और वे स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि भारत प्रौद्योगिकी की प्रगति में सबसे आगे और केंद्र में रहे। उन्होंने भारत में बहुत प्रतिभाशाली लोगों की ओर इशारा किया जोकि एक युवा आबादी है… हम यहां अमेरिका में जानते हैं कि भारतीय कितने शिक्षित हैं। मुझे उनकी कही गई एक बात पसंद आई कि हम चाहते हैं कि प्रौद्योगिकी समावेशी हो। इसलिए यह व्यापक आबादी के लिए है और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किसी व्यक्ति के रूप में, प्रौद्योगिकी भारतीयों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।