#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पीएम मोदी देखेंगे विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’, शाम 4 बजे होगी स्क्रीनिंग

3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला आज साथ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आज शाम को बाल योगी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे की जाएगी। ये ऑडिटोरियम संसद भवन के परिसर में ही है। आज ही विक्रांत मैसी ने फिल्मी जगत से दूरी बनाने की बात की, इसके बाद पीएम मोदी के फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने की बात सामने आई है। पीएम मोदी दोपहर 3 बजे फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। इसके बाद संसद के सदस्य भी पहुंचेंगे। शाम 4 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू होगी। शाम 6.15 मिनट पर फिल्म समाप्त होगी। इसके बाद पीएम मोदी फिल्म की कास्ट से मुलाकात करेंगे। शाम 6.25 मिनट पर पीएम मोदी डिनर के लिए जाएंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वे प्रस्थान करेंगे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। वहीं, फिल्म की रफ्तार शुक्रवार को शानदार रही। फिल्म ने 15वें दिन शुक्रवार को कमाई में तगड़ी उछाल दिखी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने ‘सिनेमा लवर्स डे’ पर 2.1 करोड़ की शानदार कमाई कर डाली। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 24.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
PM Modi and Om Birla will watch Vikrant Massey The Sabarmati Report screening will be at 4 pm
पीएम मोदी ने द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ
पीएम मोदी ने गोधरा कांड को दिखाने वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा- ‘ठीक कहा, यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें।’ उन्होंने यह भी कहा- ‘एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे।’