प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने रविवार को काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। अल-हकीम मस्जिद मिस्र के काहिरा में 11वीं सदी का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल है। पीएम मोदी ने यहां मौजूद लोगों से बातचीत की और उनके फोटो भी खिंचवाई। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि काहिरा में ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का गहरा प्रमाण है। अल-हकीम मस्जिद मिस्र की सदियों पुरानी विरासत है, इसके जीर्णोद्धार में दाऊदी बोहरा समुदाय खासा सहयोग किया है। पीएम मोदी का दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ तब से पुराना रिश्ता रहा है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। अल-हकीम मस्जिद के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी। जब 2014 में बुरहानुद्दीन की मृत्यु हुई थी तो पीएम मोदी ने मुंबई जाकर उनको श्रद्धांजलि थी थी। भारतीय प्रवासी समुदाय के बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पीएम मोदी यहां आए। आज और हमारे साथ बातचीत की। उन्होंने हमारे बोहरा समुदाय की भलाई के बारे में भी पूछा और जब उन्होंने हमारे साथ बातचीत की तो हमें एक परिवार की तरह महसूस हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिस्र के काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी खास माना जाता है। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथाएं आज भी इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज हैं। पीएम मोदी ने भी इन शहीदों को नमन किया और इन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया, कहा- यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं
98