प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ पहल का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है। छात्रों को मुस्कुराहट के साथ परीक्षा में सफल होने में सक्षम बनाना है। दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को सोशल मीडिया पर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया था कि तनाव खत्म करने के लिए परीक्षा पे चर्चा का आयोजन होगा। इसी पर प्रधानमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी है। शिक्षा मंत्रालय ने लोगों से परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत का अवसर प्राप्त करने का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, किसे पता है कि हमारे साथ परीक्षा पे चर्चा के संवाद सत्र में कोई बड़ा सुझाव मिल जाए। दरअसल परीक्षा पे चर्चा एक सालाना आयोजन है, जिसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ संवाद करते हैं और परीक्षा से जुड़े उनके सवालों के जवाब देते हैं।
पीएम मोदी बोले- परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य तनाव को सफलता में बदलना है
103