बॉलीवुड के शोमैन यानी राज कपूर ने भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो कि सुपरहिट फिल्मों के साथ दर्शकों के बीच गूंजती रहती है। उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनका परिवार भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन करके एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है, जो पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमा जैसे अत्याधुनिक स्थानों पर होगी, जो दर्शकों को पुराने सिनेमा के समय ब्यूरो, मुंबई
राज कपूर के 100 साल पूरे
कपूर परिवार और हिंदी सिनेमा के लिए यह जश्न का समय है, क्योंकि ‘शोमैन’ राज कपूर के 100 साल पूरे हो रहे हैं। कपूर परिवार ने इस अवसर को भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है, क्योंकि राज कपूर की कई फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही हैं। रणबीर ने एनएफडीसी, एनएफएआई, अपने चाचा कुणाल कपूर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने दादा राज कपूर की फिल्मों को पुनर्स्थापित करने का प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। उन्होंने हाल ही में आईएफएफआई गोवा में कहा था, ‘हमने अब तक 10 फिल्में की हैं और हमें और भी बहुत कुछ करना है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग उनके काम को देखेंगे, क्योंकि बहुत से लोग हैं जिन्होंने उनका काम नहीं देखा है।’ इस बीच, इस भव्य अवसर को मनाने के लिए अब कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहा है। करीना कपूर खान को सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कलिना के निजी हवाई अड्डे पर देखा गया। वे राज कपूर के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे सभी पारंपरिक परिधानों में सजे हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे। नीतू और करिश्मा आइवरी अनारकली में नजर आईं। इस दौरान करीना ने फ्लोरल प्रिंट वाला लाल कुर्ता सेट पहना था। सैफ हमेशा की तरह कुर्ता पायजामा और वेस्ट कोट में काफी हैंडसम लग रहे थे। रणबीर और आलिया की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी, रणबीर ने कोर्ट-सेट पहना था और आलिया ने लाल साड़ी पहनी थी। नीतू कपूर ने सफेद अनारकली चुना और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आदर जैन, अनीसा मल्होत्रा के साथ आदर के पिता मनोज जैन भी यात्रा पर निकले।
करिश्मा कपूर ने भी सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी।
13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज कपूर की मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी। रणबीर ने आगे बताया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आलिया भट्ट से मिला था तो उन्होंने मुझसे पूछा था, ‘किशोर कुमार कौन हैं?’ यह जीवन का चक्र है। लोग भूल जाते हैं और फिर नए कलाकार आते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें। सिर्फ राज कपूर ही नहीं, ऐसे कई फिल्म निर्माता और कलाकार हैं, जिनका हमें लगातार जश्न मनाना चाहिए।’