‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम अभिनेता पीयूष मिश्रा अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इसके साथ ही अभिनेता और गायक अपने बयानों के चलते भी चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में भी पीयूष मिश्रा ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने उन्हें सुर्खियों में ला खड़ा किया है। दरअसल, अभिनेता ने हाल ही में एक साक्षात्कार में दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशकों की तारीफ करते हुए, बॉलीवुड डायरेक्टर्स की जमकर क्लास लगाई है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इन दिनों रिलीज हो रही हिंदी फिल्मों और उनके निर्देशकों पर अभिनेता पीयूष मिश्रा का गुस्सा फूटा है। एक संस्थान से बातचीत में, गैंग्स ऑफ वासेपुर के अभिनेता ने कहा, ‘दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक अधिक बुद्धि रखते हैं, अधिक बुद्धिमान हैं, और बॉलीवुड निर्देशकों की तुलना में अधिक इनोवेटिव हैं। यह हमारी मूर्खता है कि हम हमेशा एक ही फॉर्मूले पर काम करते हैं।’ पीयूष मिश्रा बोले, ‘पुष्पा जैसी दक्षिण भारत की फिल्में बहुत सारे एक्शन और आकर्षक दृश्यों के साथ उनकी पुराने फार्मूले पर ही बनी हैं, लेकिन इसे दर्शकों के सामने एक नए तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। मैंने हाल ही में शंकर के साथ ‘इंडियन 2′ नाम की एक दक्षिण भारतीय फिल्म में भी काम किया है। उनके साथ काम करने के अपने पहले अनुभव से मुझे एहसास हुआ कि वह कितने इनोवेटिव हैं। वह एक ही अवधारणा को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत करते हैं और संस्कृति का बेहतर प्रतिनिधित्व करते हैं।’ अभिनेता ने यह भी कहा कि, ‘तमिल और मलयालम जैसी दक्षिण भारतीय भाषाएं बहुत पुरानी भाषाएं और बहुत पुरानी संस्कृतियों का हिस्सा हैं, यही वजह है कि वहां के फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों के डीटेल्स पर बहुत अच्छी तरह से शोध करते हैं।’ पीयूष मिश्रा से जब पूछा गया कि क्या ऐसी फिल्में अभी भी बन रही हैं, जो लोगों के जीवन को गहराई से प्रभावित कर सकती हैं। इस पर 59 वर्षीय अभिनेता ने जवाब दिया और कहा कि, ‘उत्तर भारत में ऐसी कोई फिल्म नहीं बनाई जा रही है।’ अपनी बातचीत में पीयूष ने बॉलीवुड निर्देशक राजकुमार हिरानी और उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ की जमकर तारीफ भी की है। अभिनेता ने फिल्मों के खिलाफ भारत में हाल ही में उभरती ‘बायकॉट ट्रेंड’ के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह एक हद तक सही और गलत दोनों ही है।’
पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड के निर्देशकों को लताड़ा, बोले- साउथ के निर्देशक ज्यादा बुद्धिमान
159