महाराष्ट्र के पुणे में एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना देर रात की है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पुणे-सासवड रोड पर उरुली देवाची गांव के समीप देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। हादसा उस वक्त हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पुणे की ओर जा रही थी। लोनी कलभोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, सासवड की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक की उरुली देवाची के समीप बस से टक्कर हो गयी। बस चालक के केबिन के पीछे बैठे एक यात्री की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जांच जारी है।
पुणे में बस-ट्रक की टक्कर में एक की मौत, तीन लोग घायल
118