गोवा पर्यटन विभाग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को नोटिस भेजा है। दरअसल, यहां के मोरजिम में युवराज सिंह का एक विला है। आरोप है कि विला को पंजीकृत कराए बिना ‘होमस्टे’ के तौर इस्तेमाल किया जा रहा है। युवराज को आठ दिसंबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया है। गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में ‘होमस्टे’ का संचालन पंजीकरण के बाद ही किया जा सकता है। राज्य पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश काले ने 18 नवंबर को विला ‘कासा सिंह’ के पते पर नोटिस जारी किया था। इसमें युवराज को आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए पेश होने का निर्देश दिया गया है। विला उत्तरी गोवा के मोरजिम में है। नोटिस में पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए। मामले में दोषी पाए जाने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को नोटिस, गोवा में विला के व्यावसायिक इस्तेमाल के मामले में कार्रवाई
108