भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उथप्पा पर कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) योगदान में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह मामला 23.36 लाख रुपये से संबंधित है जिसे कथित तौर पर कर्मचारी के खातों में जमा नहीं किया गया। दरअसल रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार हैं और मैनेजमेंट का उनके जिम्मे हैं। उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शदाक्षरा गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है। कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि हर महीने कंपनी की तरफ से पीएफ के पैसे काटे गए, लेकिन ये उनके पीएफ अकाउंट में जमा ही नहीं किए गए हैं। यह पूरी रकम 23 लाख बताई जा रही है। ऐसे में उथप्पा पर अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय करियर
इस मामले को लेकर फिलहाल उथप्पा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उथप्पा के खिलाफ यह मामला चार दिसंबर को दर्ज कराया गया था। उथप्पा भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे हैं और उन्होंने 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। उथप्पा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल टीमों का हिस्सा भी रहे हैं।
पूर्व बल्लेबाज उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, ईपीएफ योगदान में धोखाधड़ी का आरोप
33