
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट के बाद रोजगार पर वेब गोष्ठी को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों में और नवाचार आधारित विषयों में निवेश करना विकसित भारत की रूपरेखा को दर्शाता है। बजट 2025-26 में विकसित भारत का खाका सामने आया है। इसमें बुनियादी ढांचे और कौशल विकास को समान महत्व दिया गया है। पर्यटन युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर सकता है। इस क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा मिलने से जीडीपी में इसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी। बजट के बाद वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा कि हमें प्रतिभा को बढ़ावा देने, कौशल विकास और नवाचार जैसे क्षेत्रों में अधिक निवेश करने की आवश्यकता है। रोजगार सृजन को महत्व देते हुए सरकार ने 2014 से अब तक तीन करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया। भारत एआई शोध के लिए एक राष्ट्रीय लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) स्थापित करेगा और इस क्षेत्र में निवेश के लिए कहा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों में निवेश का विजन 3 स्तंभों पर पर खड़ा होता है- शिक्षा, कौशल और स्वास्थ्य देखभाल। आज आप देख रहे हैं कि भारत का शिक्षा तंत्र कई दशक के बाद कितने बड़े बदलाव से गुजर रहा है। सरकार ने 2014 से अब तक 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दी है। हमने 1 हजार ITI संस्थानों को अपग्रेड करने और 5 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि युवाओं की ट्रेनिंग ऐसी होनी चाहिए कि वो हमारी इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा कर सकें। हमने युवाओं को नए अवसर और व्यावहारिक कौशल देने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इस योजना में हर स्तर पर ज्यादा से ज्यादा उद्योगों की भागीदारी हो, हमें ये सुनिश्चित करना ही है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने इस बजट में 10 हजार अतिरिक्त मेडिकल सीटों की घोषणा की है। हम अगले 5 सालों में मेडिकल लाइन में 75 हजार सीटें जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टेली-मेडिसिन सुविधा का विस्तार हो रहा है। डे-केयर कैंसर सेंटर और डिजिटल स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के जरिए हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को लास्ट माइल तक पहुंचाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस बजट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। देश भर में 50 गंतव्यों को पर्यटन पर फोकस करते हुए विकसित किया जाएगा। इन गंतव्यों में होटलों को आधारभूत संरचना का दर्जा दिए जाने से पर्यटन में आसानी बढ़ेगी, स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत AI की क्षमताओं को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय वृहद भाषा मॉडल की स्थापना भी करेगा। इस दिशा में हमारे प्राइवेट सेक्टर को भी दुनिया से एक कदम आगे रहने की जरूरत है। एक विश्वसनीय, सुरक्षित और लोकतांत्रिक देश, जो AI में किफायती समाधान दे सके, विश्व को उसका इंतजार है।
पांडुलिपियों को डिजिटल फॉर्म में बदला जाएगा
उन्होंने कहा कि ज्ञान भारतम मिशन के माध्यम से भारत की समृद्ध पांडुलिपि विरासत को संरक्षित करने की घोषणा बहुत ही अहम है। इस मिशन के माध्यम से एक करोड़ से अधिक हस्तलिपि यानी पांडुलिपियों को डिजिटल फॉर्म में बदला जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘फरवरी में ही भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF के शानदार अनुमान हम सबके सामने हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से 2025 के बीच के 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था ने 66% की बढ़ोतरी दर्ज की है। भारत अब 3.8 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया है। ये वृद्धि कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से भी ज्यादा है। वो दिन दूर नहीं, जब भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि ‘लोगों, अर्थव्यवस्था और नवाचार में निवेश’ एक ऐसी थीम है, जो विकसित भारत के रोडमैप को परिभाषित करती है। इस साल के बजट में आपको इसका प्रभाव भी बहुत बड़े स्केल पर दिख रहा है। इसलिए, ये बजट भारत के भविष्य का ब्लूप्रिंट बनकर सामने आया है। हमने निवेश में जितनी प्राथमिकता बुनियादी ढांचे और उद्योग को दी है, उतनी ही प्राथमिकता लोगों, अर्थव्यवस्था और नवाचार को भी दी है।