#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या पहुंचे राम-सीता और लखन! मंदिर निर्माण पर जताई खुशी

64

अयोध्या इन दिनों भक्ति रस में डूबी हुई है। ऐतिहासिक राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियां श्रीराम की नगरी में चल रही हैं। इस बीच राम, सीता और लक्ष्मण भी अयोध्या पहुंच चुके हैं! जी हां, हम बात कर रहे हैं दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘रामायण’ में राम का किरदार अदा करने वाले एक्टर अरुण गोविल, सीता बनीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण के रूप में नजर आए सुनील लहरी की। ये तीनों सितारे ‘हमारे राम आएंगे’ एल्बम की शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचे थे। अरुण गोविल, दीपिका और सुनील लहरी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे। अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘अयोध्या का राम मंदिर हमारा ‘राष्ट्र मंदिर’ साबित होगा। पिछले कुछ वर्षों में दुनियाभर में जो संस्कृति धूमिल हो गई थी, अब यह मंदिर फिर से एक संदेश देगा जो हमारी संस्कृति को मजबूत करेगा’। लक्ष्मण की भूमिका अदा करने वाले सुनील लहरी ने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो रहा हूं, मुझे वह जानने का मौका मिल रहा है, जो मैं नहीं जानता था। देश में जो माहौल बना है, वह बहुत ही धार्मिक और बहुत ही सकारात्मक है।  यह दुनिया को बहुत ही सकारात्मक अहसास देगा’। एक्टर ने आगे कहा, ‘जो लोग राम को नकारते रहे हैं, उन्हें तब तक नहीं पता कि राम क्या हैं, जब तक कोई रामायण न पढ़े। भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम हैं, रामायण भी हमें सिखाती है कि हमें मर्यादा के साथ रहना चाहिए, यह शिक्षा उन लोगों को नहीं पता जो राम को नकारते हैं’। सीता का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने कहा, ‘हमारी छवि लोगों के दिलों में बस गई है। राम मंदिर बनने के बाद भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव आएगा, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, लोगों ने बहुत प्यार दिया है। रामायण के किरदारों को इसी तरह का प्यार मिलता रहेगा’। बात करें ‘हमारे राम आएंगे’ की तो इसे सोनू निगम ने गाया है। एल्बम की शूटिंग गुप्तार घाट, हनुमानगढ़ी और लता चौक पर की गई। कहा जा रहा है कि इसे प्राण प्रतिष्ठा के दिन जारी किया जाएगा।