मुंबई पुलिस ने बम के बारे में फर्जी फोन करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 24 साल के आरोपी दिनेश सुतार ने मुंबई के चहल-पहल वाले झावेरी बाजार इलाके में बम के बारे में फोन करके फर्जी सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में छान-बीन करके आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि उसका अपनी प्रेमिका से विवाद हुआ था। जिसके कारण वह नाराज था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दिनेश सुतार दक्षिण मुंबई के कालबादेवी रोड का निवासी है। उसने रविवार सुबह कथित तौर पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके अहमदनगर जिले के जामखेड़ में रखे बम के बारे में जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद उसने दोबारा कंट्रोलरूम में फोन करके बताया कि जावेरी बाजार इलाके में भी एक बम रखा गया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता झावेरी बाजार इलाके में पहुंचा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतर्कता दिखाते हुए गली को मिनटों में खाली करा लिया गया और वहां मौजूद लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा गया। इसके साथ ही पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को भी इस फोन के बारे में सूचित किया। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन नंबर को ट्रेस करके आरोपी का पता लगाया और लोकमान्य तिलक मार्ग थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को बम की लोकेशन जानने के बहाने बुलाया और उसे पकड़ लिया। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी), 505 (1) (बी) (अफवाह वाली कोई बयान या रिपोर्ट बनाना, प्रकाशित करना या प्रसारित करना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी दिनेश सुतार मूल रूप से सोलापुर जिले के संगोला के रहने वाला है। वह करीबन 10 दिन पहले अपने रिश्तेदारों से विवाद के बाद मुंबई आया था और यहां कालबादेवी में रह रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है।
प्रेमिका से हुआ विवाद तो नाराज प्रेमी ने पुलिस कंट्रोलरूम में दी बम की फर्जी सूचना, जानें फिर क्या हुआ
138