अभिनेता सलमान खान को मौत के घाट उतारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने जबरदस्त प्लानिंग की थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में हाल ही में गिरफ्तार हुए गैंगस्टर कपिल पंडित ने खुद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के पास चार महीने से अधिक समय तक रहकर पूरी प्लानिंग की थी। गार्ड्स से दोस्ती, कार की स्पीड से लेकर मारने के लिए पिस्तौल के इस्तेमाल तक, छह बातों को ध्यान में रखा था। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है, इसलिए कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स मुंबई के वाजे इलाके में पनवेल में एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे। उन्होंने उस पूरे रास्ते की रेकी कर यह कमरा किराए पर लिया था। पुलिस ने यह भी बताया कि करीब डेढ़ महीने तक बिश्नोई गैंग के लोग इस कमरे में रुके हुए थे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रेकी के दौरान इस बात को भी नोट किया था कि हिट एंड रन मामले में नाम सामने आने के बाद से ही सलमान खान अपनी गाड़ी की स्पीड बहुत कम रखते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी देखा कि पनवेल फार्महाउस के रास्ते में बहुत सारे गड्ढे हैं। इसलिए सलमान की गाड़ी की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रहती होगी। उन्होंने रेकी के दौरान यह भी जाना की जब भी जब भी सलमान खान अपने फार्महाउस आते हैं तब उनके साथ उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स, फार्महाउस के गार्ड्स से तक मिलते रहते थे। उन्होंने गार्ड्स को अपना परिचय सलमान खान के फैन के तौर पर दिया था। और धीरे-धीरे गार्ड्स से दोस्ती कर ली। ताकि उन्हें अभिनेता के हर मूवमेंट की जानकारी मिल सके। बिश्नोई गैंग के सभी शूटर्स के पास सलमान खान को मारने के लिए छोटे हथियार, पिस्टल, कारतूस मौजूद थे। इस रेकी के दौरान सलमान खान दो बार अपने फार्महाउस भी गए थे, लेकिन शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे।
फार्महाउस के पास घर, गार्ड्स से दोस्ती…सलमान को मारने के लिए बिश्नोई गैंग ने रची थी ये साजिश
117