भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच मैच में दीप्ति शर्मा के मांकड़िंग करने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अलग-अलग देश के क्रिकेटर इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं। हालांकि, दीप्ती ने जो भी किया, वह नियमों में रहकर किया, लेकिन खेल भावना के नाम पर दीप्ति की आलोचना की जा रही है। अब पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ ने भी दीप्ति को चीटर कहा है। इसके बाद भारतीय फैंस ने जमकर उनकी क्लास लगाई है। आसिफ ने दीप्ति के मांकड़िंग करते हुए फोटो शेयर कर लिखा था “हम साफ देख सकते हैं कि उनका गेंद करने का कोई इरादा नहीं है। वह नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज की तरफ देख रही हैं, ताकि उन्हें धोखा दे सकें। यह बहुत ही गलत और डरावना काम है। बेहद खराब खेल भावना।” इसके जवाब में लोगों ने आसिफ का जमकर मजाक बनाया और उन पर खूब तंज कसे। एस यूजर ने लिखा कि कुछ पैसों के लिए अपने देश को धोखा देने वाला क्रिकेटर अब संभ्रांत पुरुष की तरह बात कर रहा है। आप पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि दीप्ति ने जो किया वह क्रिकेट के नियमों के अनुसार किया। दुनिया को पता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हमेशा खेल भावना को चोट पहुंचाई है। एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा “हां, मैच फिक्सिंग ही असली खेल भावना है। आसिफ भगवान आपको ताकत दे।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैच फिक्स करने वाले चीटिंग का हैसटैग डालने के लिए आत्मविश्वास कहां से लाए। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 65 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। चार्लोट डीन और एमी जोन्स ने 38 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड की वापसी कराई। 103 रन के स्कोर पर जोन्स भी आउट हो गईं, लेकिन डीन विकेट पर जमी रहीं। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए फ्रेया डेविस के साथ 35 रन की साझेदारी कर ली थी और इंग्लैंड को जीत के करीब ले जा रही थीं। इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी, लेकिन तभी चार्लोट डीन दीप्ती के गेंद करने से पहले ही आगे निकल गईं और दीप्ती ने गिल्लियां बिखेर उन्हें रन आउट कर दिया। डीन का विकेट गिरने के साथ ही इंग्लैंड की टीम 153 के स्कोर पर सिमट गई और यह मैच 16 रन से हार गई, जबकि इस मैच में इंग्लैंड की जीत लगभग तय दिख रही थी, क्योंकि डीन और फ्रेया डेविस दोनों अच्छी लय में दिख रही थीं और दोनों ने 35 रन की साझेदारी भी कर ली थी। इस रन आउट के बाद जमकर विवाद शुरू हुआ। कई खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया और दीप्ति की आलोचना की। वहीं, कई खिलाड़ियों ने कहा कि दीप्ति ने कुछ गलत नहीं किया है, उन्होंने जो किया है, वह नियमों के अनुसार है।
फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दीप्ति को कहा चीटर, फैंस ने दिया करारा जवाब
207
капельницы от запоя на дому http://kapelnica-ot-zapoya-kolomna11.ru .