#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फिल्म ‘अकेली’ की टीम के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं नुसरत भरूचा, लिया गणपति का आशीर्वाद

328

अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है। नुसरत भरुचा मंगलवार को फिल्म ‘अकेली’ के अन्य कलाकारों और तकनीशियनों के साथ सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति के दर्शन करने पहुंचीं। इस मौके पर नुसरत के अलावा निर्देशक प्रणय मेश्राम और निर्माता निनाद वैद्य,  शशांत शाह और विक्की सिदाना भी साथ मौजूद रहे। सभी ने भगवान गणेश की वंदना की और अपनी फिल्म की सफलता की कामना की। तस्वीरों में फिल्म की पूरी टीम साथ पोज देती नजर आ रही है। नुसरत भरूचा फ्लोरल प्रिंट कुर्ता और व्हाइट प्लाजो में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। बता दें कि इस फिल्म के जरिए प्रणय मेश्राम निर्देशन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है।

Akelli star Nushrratt Bharuccha reached Siddhivinayak temple with team to seek blessings of ganpati
फिल्म ‘अकेली’ का दमदार टीजर रिलीज हो चुका है और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली। एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को लेकर निर्देशक प्रणय मेश्राम का कहना है, ‘हमारी फिल्म सभी मजबूत और बहादुर महिलाओं को समर्पित है’।
नुसरत ने कही यह बात
इस फिल्म को लेकर नुसरत भी काफी उत्साहित हैं। बीते दिनों एक बयान में उन्होंने कहा था, ‘फिल्म ‘अकेली’ में काम करने का अनुभव जबर्दस्त रहा। इस फिल्म में मेरा रोल अब तक का सबसे अलग है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरी यह फिल्म और मेरा यह किरदार पसंद आएगा’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *