बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म गदर अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी ‘गदर 2’ में दिखाई जाएगी, जिसका ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के सिलसिले में सनी देओल और अमीषा पटेल आज यानी रविवार को गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दी है। बताया जा रहा है कि सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी होंगी। इनके अलावा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा सहित उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा आदि लोग भी पहुंचेंगे। इससे पहले शनिवार को सनी देओल गदर 2 के प्रमोशन के लिए पंजाब के अमृतसर पहुंचे थे। सनी देओल गदर-2 की सफलता के लिए प्रार्थना करने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। करीब 20 मिनट तक सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में रहकर उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया। फिर शनिवार देर शाम ही अटॉरी वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दौरान सनी देओल को देखकर दर्शक और गैलरी में बैठे लोग में जोश भर गया। दर्शकों में इस दौरान भारी उत्साह रहा। इस दौरान सनी देओल ने भी ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बता दें कि ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका उत्साह सातवें आसमान पर है। इस बार तारा सिंह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने देश और अपने परिवार के सम्मान के लिए लड़ते नजर आएंगे। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए आज गाजियाबाद पहुंचेंगे सनी देओल और अमीषा, गाना भी किया जाएगा लॉन्च
96
In der Welt des Glücksspiels sind Online-Casinos längst zu einer der beliebtesten Arten geworden, um spannende Spiele zu genießen. Mit der stetig wachsenden Zahl an Plattformen ist es jedoch entscheidend, sich für die richtigen Online-Casinos zu entscheiden. In diesem Artikel werfen wir einen genaueren Blick auf die verschiedenen Aspekte von Online-Casinos https://de-onlinecasinos.com/
камень талисман для рака женщины https://stonesforcrabs.ru/
Купить диплом магистра оказалось возможно, быстрое обучение и диплом на руки
где лунные камни https://moonlystone.ru/
https://zuvovgveklfob.ru/