#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फिल्म ‘रामायण’ से पहले साई पल्लवी पहुंची काशी विश्वनाथ मंदिर, सेना पर दे चुकी हैं अजीब बयान

3

दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म ‘रामायण’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। फिल्म में साई, माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी और रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले साल जनवरी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू होने से पहले एक्ट्रेस साई पल्लवी वाराणसी पहुंची हैं, वह काशी विश्वनाथ मंदिर गईं। सोशल मीडिया पर उनकी जो फोटो वारयल हो रही हैं, उसमें वह काशी में मां अन्नपूर्णा के दर्शन करती हुई दिखीं। तस्वीरों में उनके साथ परिवार के लोग भी शामिल नजर आए। साई पल्लवी पूरी तरह से भक्ति भाव में डूबी हुई नजर आईं। साई पल्लवी ने मां अन्नपूर्णा के सामने बैठकर प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर के पंडित जी ने उन्हें मां अन्नपूर्णा का प्रसाद दिया। फिल्म ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका के लिए साई पल्लवी काफी मेहनत कर रही हैं, वह इस भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने की इच्छा रखती हैं।

South Actress Sai Pallavi Part Of Ranbir Kapoor Film Ramayan Visit Kashi Vishwanath Temple

सेना पर दिया विवादित बयान 
इस साल साई पल्लवी साउथ की हिट फिल्म ‘आमरण’ में नजर आईं थी। यह फिल्म एक आर्मी ऑफिसर के शहीद होने और उसके परिवार की इमोशनल कहानी थी। इसी फिल्म के प्रमोशन से पहले साई पल्लवी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सेना पर विवादित बयान देती हुई दिखीं। इस कारण उनकी काफी आलोचना हुई। वह वीडियो में कहती हैं कि जिस तरह से भारत के लोग पाकिस्तानी लोगों के बारे में विचार रखते हैं, वैसे ही वहां के लोगों की भी सोच है कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है। लेकिन हमारे लिए ऐसा नहीं है, मुझे यह हिंसा समझ में नहीं आती। इस बयान के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया। कहा गया कि एक तरफ तो वह ‘अमरण’ जैसी फिल्म कर रही हैं और दूसरी तरफ इस तरह के बयान दे रही हैं।