#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फिल्मों के लगातार खराब प्रदर्शन से परेशान हैं जॉन अब्राहम, ‘वेदा’ को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

5

अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। अभिनेता अपनी  एक और फिल्म के अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से परेशान हैं। हालांकि, अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म ‘वेदा’ पर गर्व है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई इस फिल्म की टक्कर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ से और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से थी। रेडियो सिटी को दिए गए एक साक्षात्कार में जब यह कहा गया कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस पर जॉन ने कहा, ‘यह एक बहादुर फिल्म है। मैं बाटला हाउस के बाद फिर से निखिल के साथ काम करना चाहता था। ईमानदारी से, सफलता और असफलता से ज्यादा, यह वह संदेश है जो आप अपनी फिल्म के माध्यम से सभी को दे रहे हैं और अगर लोगों को गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्में देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो यह उनकी पसंद है। मैं इसका सम्मान करता हू। लेकिन अंत में आपको इन विषयों का सामना करना ही पड़ता है।’ जॉन अब्राहम ने आगे कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि हमने एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। यह मेरे और निखिल का साथ में सबसे बेहतरीन काम है। अक्सर, जब आपकी फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नहीं होती है, तो आपको पछतावा होता है। आपको बुरा लगता है, लेकिन वेद के साथ, हमने व्यावहारिक रूप से सब कुछ सही किया है। हमारे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, सिनेमेटोग्राफी से लेकर एक्शन तक सब ने अच्छा प्रदर्शन किया है।’ अभिनेता ने आगे कहा, ‘लोगों को स्क्रीनप्ले के बारे में शिकायत करने के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलेगा, और यह ठीक है। हम हर किसी के नजरिए का सम्मान करते हैं, लेकिन मुझे गर्व है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है।’

पिछली कई फिल्में रही हैं फ्लॉप
जॉन ने बातचीत में बलात्कार की कई घटनाओं का जिक्र किया, जो राष्ट्रीय समाचार बन गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘वेदा’ की कहानी के लिए हर पहलू को लिया। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब के  बावजूद, उनकी प्राथमिकता ‘व्यावसायिक रूप से सफल फिल्में बनाना’ थी और हैं। हालांकि, जॉन की बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप कई फिल्में फ्लॉप रही हैं, पठान को छोड़कर, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। ‘अटैक: पार्ट 1’, ‘मुंबई सागा’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गईं। बता दें कि ‘वेदा’ ने अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये कमाए हैं।