भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की लगातार आठवीं सीरीज जीत (नियमित कप्तान बनने के बाद से) है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज जीत चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने संयुक्त रूप से बनाए। दोनों ने 24-24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुई। रोहित 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सूर्या 14 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दीपक हुड्डा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। हुड्डा 21 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं पंत ने 31 गेंदों में छह चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक छह रन ही बना सके। संजू सैमसन ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल भी आठ गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, अकील हुसैन को एक विकेट मिला। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। आवेश खान ने अपने शुरुआती दो ओवरों में ब्रैंडन किंग (13) और डेवोन थॉमस (1) को पवेलियन भेजा। कप्तान निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ गेंदों में 24 रन बनाकर रन आउट हो गए। काइल मेयर्स को अक्षर पटेल ने हुड्डा के हाथों कैच कराया। रोवमन पॉवेल और शिमरोन हेटमायर एक बार फिर फेल रहे। पॉवेल 24 रन और हेटमायर 19 रन बनाकर आउट हुए। 82 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद जेसन होल्डर ने 13 रन की पारी खेली। वहीं, अर्शदीप ने डोमिनिक ड्रेक्स (5) और ओबेड मैकॉय (6) को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। भारत की ओर अर्शदीप के अलावा आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।
continuously i used to read smaller articles or reviews that as well clear
their motive, and that is also happening with this
piece of writing which I am reading now.