क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट की थकान के कारण टॉप खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर रहने की संभावना को देखते हुए, 10 जुलाई से शुरू होने वाले सीमित ओवरों के इन मैचों के लिए अपनी संभावित टीम में छह नए खिलाड़ी शामिल किए हैं। सिलेक्शन कमिटी ने बेन मैकडरमॉट, डैन क्रिश्चियन, कैमरोन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है, जिससे संभावित खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेलेगी और उसके अगस्त के शुरू में पांच टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश का दौरा करने की संभावना है। टीम 28 जून को चार्टर्ड फ्लाइट से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। उससे पहले टीम में छंटनी की जाएगी। नैशनल सिलेक्शन पैनल के अध्यक्ष ट्रेवर हॉन्स ने बयान में कहा, ‘वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए संभावित टीम में शुरू में चुने गए खिलाड़ियों के साथ चर्चा के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम में छह नए खिलाड़ी जोड़े गए हैं।’ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेनियल सैम्स पहले ही मेंटल हेल्थ कारणों से बाहर हो गए हैं, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और पैट कमिन्स भी इन दौरों से बाहर रह सकते हैं। इन तीनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच में स्थगित होने के बाद हाल में स्वदेश लौटे हैं। हॉन्स ने कहा, ‘इन चर्चाओं के दौरान यह साफ हो गया कि बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना और कड़े आइसोलेशन सहित विदेशों के हाल के अनुभव का खिलाड़ियों और उनके परिवार पर प्रभाव पड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि उसके लिए खिलाड़ियों, स्टाफ और अधिकारियों का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डैन क्रिश्चियन, पैट कमिन्स, नाथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, जाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे के लिए AUS लिमिटेड ओवर टीम में जुड़े एश्टन टर्नर, कैमरोन ग्रीन समेत छह और नाम
684