ऑफ स्पिनर करिश्मा रमहारक की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। वेस्टइंडीज ने इस तरह सेमीफाइनल में प्रवेश करने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 103 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 12.5 ओवर में दो विकेट पर 104 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज स्टेफनी टेलर 27 रन के स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गईं। विंडीज के लिए डियांड्रा डोटिन 19 रन और चिनेले हेनरी दो रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे वह चार अंक लेकर 1.708 के नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है जिससे उसकी सेमीफाइनल की संभावनाएं मजबूत हुई। वहीं, इस हार से बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.835 हो गया। इससे पहले, बांग्लादेश की बल्लेबाजी इकाई पिछले दो मैचों की तरह इस मुकाबले में भी रन जुटाने में विफल रही जिसमें कप्तान निगार सुल्ताना 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा दिलारा अख्तर ने 19 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा ऐफी फ्लेचर ने 25 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। कप्तान हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला। कप्तान मैथ्यूज ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसकी करिश्मा की अगुआई में गेंदबाजों ने इसे सही साबित करने में जरा भी देर नहीं लगाई। बांग्लादेश की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि उसने अपनी पारी में कुल नौ चौके लगाए।
बांग्लादेश को हराकर वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम, करिश्मा की शानदार गेंदबाजी
7