महाराष्ट्र में शिवसेना में बड़ी बगावत से उठा सियासी तूफान अब भी नहीं थम रहा है। विधानसभा के विशेष सत्र में भी बागियों ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को पटखनी दे दी। बागी विधायक कड़ी सुरक्षा में गोवा से मुंबई लाए गए। उनकी सुरक्षा की तुलना शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कसाब की सुरक्षा से तुलना कर दी। उधर, राकांपा नेता छगन भुजबल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा। महाराष्ट्र विधानसभा में आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत बागियों के गुट ने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को बड़ा झटका दे दिया। स्पीकर के चुनाव में बागियों व निर्दलीयों के समर्थन से भाजपा के राहुल नार्वेकर जीत गए। बागी विधायकों को शनिवार रात गोवा से लाकर महाराष्ट्र विधानसभा भवन के पास स्थित एक लक्जरी होटल में ठहराया गया। रविवार सुबह विशेष सत्र के लिए वे वहीं से विशेष बसों में विधानसभा पहुंचे।
मुंबई में कभी नहीं देखी ऐसी सुरक्षा : आदित्य
बागी विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूर्व सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के जिंदा पकड़े गए आतंकी कसाब को भी ऐसी सुरक्षा नहीं दी गई थी। हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने सवाल किया कि ये इतने डरे हुए क्यों हैं? क्या उन्हें कोई भगाकर ले जा रहा है? इतना भय क्यों? बता दें, पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को 2008 के 26/11 मुंबई हमले के दौरान जिंदा पकड़ लिया गया था। बाद में उसे पुणे की येरवडा जेल में फांसी दी गई थी।
बागी विधायक आंख नहीं मिला सके
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि शिंदे गुट के बागी विधायक आज जब विधानसभा में आए तो हमसे आंख नहीं मिला पा रहे थे। ठाकरे ने कहा कि कब तक ये एक होटल से दूसरी होटल में जाते रहेंगे? एक दिन उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाना ही पड़ेगा। तब वहां वो लोगों का कैसे सामना करेंगे?
भुजबल का तंज, विश्वनाथ आनंद ने शाह से शतरंज खेलने से इनकार कर दिया था
उधर, राकांपा नेता व पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तंज करते हुए कहा कि एक बार शतरंज के चैंपियन विश्वनाथ आनंद से अमित शाह के साथ शतरंज खेलने को कहा गया, तो उन्होंने इनकार कर दिया। क्योंकि अमित शाह ऐसी चाल चलते हैं कि खिलाड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं।
शिंदे सरकार सोमवार को विश्वास मत हासिल करेगी
महाराष्ट्र में भारी सियासी उठापटक व शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद उद्धव ठाकरे नीत अघाड़ी सरकार का पतन हो गया था। इसके बाद बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उनके गुट व भाजपा ने मिलकर नई सरकार बनाई है। शिंदे सरकार सोमवार 4 जुलाई को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी। रविवार को विशेष सत्र के पहले ही दिन स्पीकर के चुनाव में शिंदे नीत भाजपा सरकार को बड़ी जीत मिल गई। भाजपा के राहुल नार्वेकर स्पीकर चुन लिए गए हैं।
शिंदे सरकार को बहुमत से काफी ज्यादा समर्थन
50 विधायकों को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था। इनमें शिवसेना के 39 बागी व बाकी निर्दलीय व अन्य विधायक हैं। शिंदे सरकार को छोटे दलों के 10 विधायकों व भाजपा के 106 विधायकों का समर्थन है। महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य संख्या 288 है और बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए। ऐसे में शिंदे सरकार आसानी से बहुमत साबित कर सकती है।