मराठी सप्ताहिक बापाचा बाप समाचारपत्र का स्थापना दिवस व विशेषांक लोकार्पण हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
■ भिवंडी । Hbt संवाददाता
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी शहर से प्रकाशित होने वाले बापाचा बाप नामक समाचारपत्र का सातवां स्थापना दिन बागे फिरदोस मस्जिद के पास सनोबर ट्रेनिंग सेंटर हाल में बडे हर्षोल्लाष के साथ संपन्न किया गया । बतादें कि ठाणे जिले के भिवंडी से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र की संपादिका रेणुका संतोष चव्हाण व कार्यकारी संपादक संतोष चव्हाण पिछले सात वर्षों से अपनी लेखनी के दम पर एक अलग पहचान बनाई है इन्होंने कभी अपनी कलम का सौदा नहीं किया जिसके लिए इनके ऊपर राजनीतिक प्रहार का सामना भी करना पडा । स्थापना दिवस के अवसर पर विशेषांक पुस्तिका का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण समारोह में भिवंडी मनपा महापौर जावेद गुलाम दलवी , भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे , सहायक आयुक्त ( आरोग्य ) डा.सुनील भालेराव , जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले , शहर अभियंता एल पी गायकवाड़ , समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव , शिक्षण मंडल उपसभापति वसीम अंसारी , नगरसेवक फराज (बाबा)बहाउद्दीन आदि गणमान्य लोगों के हाथों बापाचा बाप विशेषांक का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कवि गायक राजरत्न राजगुरु , साहित्यकार विजयकुमार भोईर , साहित्यकार जगदेव भटू , कवि मिलिंद जाधव आदि कवियों ने समारोह में आये अतिथियों को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बी के गायकवाड़ , कामगार नेता श्रीपत तांबे , उद्योगपति उमेश सोनावणे , एडवोकेट मुकेश नवगिरे , काटई ग्राम पंचायत सरपंच नीता सुशील जाधव , भोकरी ग्राम पंचायत सरपंच महादेव गोरले , उपसरपंच प्रशांत चव्हाण , नवनाथ रणखांबे ,हिंदभूमि टाइम्स के मुख्य संपादक यूसुफ मंसूरी, टीवी9 के भिवंडी प्रतिनिधि संजय भोईर , सूरज लोक के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , संजीवनी समाचार की संपादिका परवीन खान , दीक्षा मोरे , श्रीकृष्ण टोंबरे , जयेश शिर्के , सुरेखा गायकवाड़ , नरेश जाधव , हृदय क्षीरसागर , विनोद गायकवाड़ , संदीप कांबले , एडवोकेट प्रज्ञेश सोनवणे , मारुति कांबले , मनीषा मेश्राम , संघरत्न घनगाव , मिलिंद जाधव आदि लोग उपस्थित थे
। आये हुये अतिथियों का सत्कार पुष्पगुच्छ सम्मान चिन्ह व बापाचा बाप पुस्तिका देकर किया गया । बापाचा बाप के कार्यकारी संपादक संतोष चव्हाण ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया ।