पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की है और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने 40 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह पाकिस्तान के 11वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। बाबर से पहले इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, सईद अनवर, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी और मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान के लिए 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस मैच से पहले बाबर आजम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 53 रन की जरूरत थी और उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद ही वह हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। बाबर आजम ने इस मैच में अपने 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के साथ ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने सिर्फ 251 पारियों में अपने 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं, जबकि विराट ने इसके लिए 261 पारियां ली थीं। बाबर आजम टेस्ट में 3122 रन, वनडे में 4664 रन और टी20 में 3216 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 173 रन बनाए थे। लिटन दास ने 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो विकेट लिए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद रहते तीन विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने 69 और बाबर आजम ने 55 रन बनाए। दोनों के बीच 101 रन ओपनिंग साझेदारी हुई। अंत में मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में 45 रन बनाकर पाकिस्तान को मैच जिताया।
बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, ऐसा करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने
231
эскорт в москве https://drive-models.ru/ .