#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बायजू के संस्थापक ने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए घर गिरवी रखा, रिपोर्ट्स में दावा

442

बायजू के संस्थापक रवींद्रन ने कथित तौर पर अपने कर्मचारियों को लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए धन जुटाने के लिए अपने घर के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाले घरों को भी गिरवी रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं। इस कदम का उद्देश्य कंपनी के वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए पैसों का जुगाड़ करना है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार नकदी संकट से जूझ रही कंपनी इस तरीके से अर्जित पैसों का इस्तेमाल कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान में करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि पूर्व अरबपति बायजू रवींद्रन ने 12 मिलियन डॉलर का ऋण प्राप्त करने के लिए बेंगलुरु में अपने परिवार के स्वामित्व वाले दो आवासों और एप्सिलॉन में एक निर्माणाधीन विला गिरवी रख दिया। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लोगों ने खुलासा किया है कि इससे मिले पैसों का उपयोग पेरोल दायित्वों को पूरा करने के लिए किया गया। विशेष रूप से इसका इस्तेमाल बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के भीतर लगभग 15,000 कर्मचारियों को वेतन देने के लिए किया गया। इस बीच, एडटेक कंपनी बायजूस और उसके सीईओ एवं सह-संस्थापक रवींद्रन बायजू द्वारा विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पूरी होने के अंतिम चरण में है, जिसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है। संघीय जांच एजेंसी ने अप्रैल में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत बायजूस की पंजीकृत कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड सहित दो व्यावसायिक और एक आवासीय परिसरों की तलाशी ली थी। बायजूस के खिलाफ जांच तब से चल रही है। विदेशी मुद्रा कानून के तहत कंपनी द्वारा 9,000 करोड़ रुपये के कथित उल्लंघन की प्रेस रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह “स्पष्ट रूप से मीडिया रिपोर्टों का खंडन करती है जो बायजू की ओर से किसी भी तरह के फेमा उल्लंघन की बात करते हैं। बायजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कंपनी को अधिकारियों से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।” बेंगलुरु स्थित बायजू की स्थापना रवींद्रन बायजू  ने अपनी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ के साथ मिलकर की थी। कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मुख्य कारोबार में परिचालन घाटे के कम होकर 2252 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी थी।