भिवंडी। एच बी टी न्यूज नेटवर्क
भिवंडी लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीवार कपिल पाटिल के सामने एक बड़ी चुनावती है बाल्या मामा।
देश में चारो तरफ चुनावी माहौल बना हुआ है देश की राजनीति में एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ कोंग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है हर पक्ष अपनी जीत का दावा कर रहा है। तो वहीं भिवंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनते बनते रह गए सुरेश महात्रे उर्फ बाल्या मामा। कोंग्रेस ने नहीं दि उम्मीदवारी। भिवंडी शहर में चारो तरफ सिर्फ बाल्या मामा की चर्चा है। शहर की जनता को यह उमिद थी कि अगर बाल्या मामा को कोंग्रेस का टिकट मिलता है तो वो भारी वोट से जीत दर्ज कराते और भिवंडी के विकास के लिए जरूर कुछ न कुछ करते ।
कोंग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर आज ९ अप्रिल को बाल्या मामा ने अपना निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया । ज्ञात हो कि बाल्या मामा ने अपना नामांकन पत्र दूसरी बार दाखिल किया है। पिछली बार २०१४ के लोकसभा चुनाव में मनसे से उमीदवार बने थे और ९३६८४ वोट से तीसरे नंबर पर थे।