ओडिशा के बालासोर जिले में पिछले सप्ताह हुए भीषण ट्रेन हादसे का मंजर अभी भी लोग भूल नहीं पा रहे हैं। इस हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गंवाईं थी वहीं, 1100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी गई थी। ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुग, रिले पैनल और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है। जिसके बाद अब इस स्टेशन पर फिलहाल कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद यहां अप और डाउन लाइन दोनों ट्रैक की बहाली के बाद कम से कम सात ट्रेनें बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थी। दक्षिण पूर्वी रेलवे प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और अन्य उपकरणों को भी जब्त किया है। उन्होंने कहा कि रिले इंटरलॉकिंग पैनल को सील कर दिया गया है। साथ ही किसी भी पैसेंजर और मालगाड़ी को अगली नोटिस जारी होने तक बाहानगा बाजार में रुकने की अनुमति नहीं है। इससे पहले, रेलवे बोर्ड ने रविवार को हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। वहीं, रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान वह बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट पर भी गए। बता दें, तीन जून को बालासोर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन दुर्घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि बाहानगा बाजार स्टेशन से रोजाना 170 ट्रेनें गुजरती हैं, लेकिन केवल भद्रक-बालासोर मेमू, हावड़ा भद्रक बाघाजतिन फास्ट पैसेंजर, खड़कपुर खुर्दा रोड फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेनें यहां रुकती थी।
बाहानगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी कोई भी ट्रेन; CBI ने किया सील, लॉग बुक-रिले पैनल जब्त
74