दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि भाजपा उपराज्यपाल के जरिए राजधानी के लोगों को दी जा रही बिजली सब्सिडी समाप्त करने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने मंत्री के इस बयान को सिरे से झूठ बताते हुए कहा है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की आधारहीन बात नहीं करनी चाहिए। यदि मंत्री के पास इस तरह के कोई साक्ष्य हों, तो उसे जनता के सामने पेश करना चाहिए, अन्यथा अपनी गलतबयानी पर माफी मांगनी चाहिए। भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिजली मंत्री आतिशी ने पिछले दिनों उपराज्यपाल पर बिजली सब्सिडी खत्म करने का झूठा आरोप लगाया। भाजपा यह मांग करती है कि केजरीवाल सरकार वह पत्र या साक्ष्य सार्वजनिक करें, जिसमें उपराज्यपाल ने बिजली सब्सिडी खत्म करने को कहा हो। उन्होंने कहा कि यदि सरकार के पास इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं है तो उन्हें अपने झूठ पर तत्काल जनता से माफी मांगनी चाहिए। सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार अब न्यायपालिका को भी गुमराह करने लगी है। उन्होंने सरकार पर न्यायपालिका को भी अधूरी जानकारी देकर उसे गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए गए विशेष स्कूल के मामले में पहले तथ्यों को दबाया। 18 नवंबर 2022 को न्यायालय से झूठ बोला कि संबंधित फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय में है, जबकि संबंधित मंत्री ने फाइल हाल ही में 28 मार्च 2023 को उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी। इसी से सरकार के झूठ का पर्दाफाश हो जाता है। दरअसल, आम आदमी पार्टी नेता यह आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा बिजली सब्सिडी को समाप्त करने की साजिश रच रही है। ऊर्जा मंत्री आतिशी मार्लेना ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह आरोप लगाया था कि भाजपा उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली के लोगों को दी जा रही सब्सिडी को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया था कि दिल्ली सरकार राजधानी के नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा करेगी और बिजली सब्सिडी जारी रहेगी। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया था कि राजधानी में इस गर्मियों में भी 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलती रहेगी।
बिजली सब्सिडी समाप्त करने पर भिड़ी आम आदमी पार्टी और भाजपा, मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप
105