कभी पिता को घर से निकालने तो कभी पत्नी नवाज मोदी की पिटाई को लेकर चर्चा में रहे रेमंड कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया एक तस्वीर को लेकर फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी आलोचना नहीं, बल्कि तारीफ हो रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पिता विजयपत सिंघानिया के साथ दिखाई दे रहे हैं। गौतम ने सोशल मीडिया में तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि आज अपने पापा को घर पर पाकर और उनका आशीर्वाद लेकर खुश महसूस कर रहा हूं। 2017 में खबर आई थी कि गौतम ने पिता को जेके हाउस बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया है। करीब 9 साल के बाद वह बेटे गौतम के घर पहुंचे।
गौतम पिता विजयपत सिंघानिया के साथ
2015 में कंपनी की बागडोर विजयपत ने बेटे गौतम को सौंपी, लेकिन उसके बाद उनकी बेटे से तल्खी बढ़ गई। उन्होंने कहा था कि उन्होंने बेटे को सब कुछ देकर गलती की है। माता-पिता को अपने बच्चों को सब कुछ देने से पहले बहुत सावधानी से सोचना चाहिए।
बेटे गौतम के घर पहुंचे सिंघानिया, नौ साल बाद एक साथ दिखाई दिए
48