नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश के पेमेंट सिस्टम पर एक बड़े साइबर अटैक की जानकारी दी है। इस साइबर अटैक से देश के करीब 300 बैंकों का पेमेंट सिस्टम प्रभावित हुआ है और कामकाज ठप पड़े हैं, हालांकि इस साइबर अटैक से छोटे बैंक ही प्रभावित हुए हैं। बड़ों बैंकों को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। इस साइबर अटैक के बारे में NPCI ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। NPCI ने कहा है कि कई बैंकों पर रैनसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) की जानकारी मिली जिसके चलते इन स्थानीय बैंकों को अपना कामकाज बंद करना पड़ा है। NPCI के मुताबिक यह अटैक सी-एज टेक्नोलॉजीस (C-Edge Technologies) नाम की कंपनी पर हुआ है जो कि इन सभी बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देती है। NPCI ने फिलहाल इस कंपनी पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी देश के तमाम बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट देती है। NPCI ने कहा है कि सी-एज टेक्नोलॉजीस की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहे बैंकों के कस्टमर कुछ समय तक पेमेंट नहीं कर पाएंगे। NPCI के मुताबिक देश के पूरे पेमेंट सिस्टम पर गलत प्रभाव को रोकने के लिए फिलहाल इन 300 बैंक को पेमेंट नेटवर्क से बाहर रखा गया है।
बैंक पेमेंट सिस्टम पर हुआ सबसे बड़ा साइबर अटैक, देश के 300 बैंकों में काम ठप
45