#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

बॉलीवुड पर सोनू सूद का बड़ा बयान, कहा- साउथ सिनेमा ने बुरी हिंदी फिल्मों से बचाया

156

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी अलगी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा एक्टर अक्सर लोगों की मदद करने की वजह से भी सुर्खियां बटरोते रहते हैं। हिंदी फिल्मों के साथ- साथ साउथ फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों को दिलों के जगह बनाने वाले सोनू सूद अब भारतीय फिल्म सिनेमा का एक जाना- माना नाम बन चुके हैं। अभिनेता जल्द कई हिंदी और साउथ फिल्मों में नजर आने वाले हैं। देशभर में इन दिनों साउथ सिनेमा और बॉलीवुड आमने- सामने दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब सोनू सूद ने हिंदी और साउथ फिल्मों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने एक बार फिर इस विवाद को सुलगा दिया है।

सोनू सूद

साउथ सिनेमा के बारे में अपने विचार रखते हुए सोनू ने कहा कि साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने की वजह से वह बुरी हिंदी फिल्मों में काम करने से बचते हैं। हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए एक्टर ने कहा, ‘मैं हमेशा से अपनी स्क्रिप्ट्स को लेकर सिलेक्टिव रहा हूं, चाहे वह हिंदी फिल्में हों या तेलुगू और तमिल। साउथ फिल्में मुझे बुरी हिंदी फिल्मों को करने से बचाती हैं। कई बार ऐसा दौर भी आता है जब आप सिर्फ इसलिए काम करते हैं ताकि आपको बड़ी फिल्म मिल जाए। साउथ फिल्में मुझे इन सबसे दूर रखती हैं।’ वहीं, जल्द ही फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले सोनू ने अपने किरदार के बारे में कहा, ‘जब मैंने चांद बरदाई की कहानी सुनी तो मैं इसने मुझे बहुत प्रेरित किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म में मुझे चांद बरदाई का किरदार निभाने का मौका मिलेगा। काश मेरी मां जिंदा होतीं तो वह मुझे देखकर बतातीं कि मैंने सही काम किया या नहीं।’ गौरतलब है कि सोनू सूद हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म आचार्य में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता एक फिर विलेन के किरदार में दिखाई दिए। फिल्म में सोनू के साथ चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में थे। अब सोनू फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर बतौर मुख्य कलाकार नजर आएंगे।