
पिछले कुछ दिनों से ब्लैकपिंक की गायक जेनी का नया गाना ‘लाइक जेनी’ लगातार भारत में ट्रेंड कर रहा है। वजह है ब्लैकपिंक स्टार जेनी पर लगा चोरी का आरोप। दरअसल, जेनी के नए गाने ‘लाइक जेनी’ को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया के किरदार रानी के थीम सॉन्ग का कॉपी बताया जा रहा है, जिसे प्रीतम ने कंपोज किया है। इसी के चलते जेनी पर चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब इस मामले पर प्रीतम ने जेनी का बचाव किया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के संगीतकार प्रीतम ने चोरी के दावों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया कि म्यूजिक में मामूली समानताएं होना आम बात है। इस मामले के लगातार तूल पकड़ने के बाद संगीतकार प्रीतम ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले पर जेनी का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। अपनी पोस्ट में प्रीतम ने लिखा, “रानी और जेनी ऐसे नाम हैं जो तुकबंदी करते हैं, इसलिए किसी लाइन या वाक्यांश में एक जैसा ही कहने या लगने से इसे कॉपी नहीं कहते। संगीत में, छोटी-मोटी समानताएं होना तय है, चाहे तुकबंदी, वाक्यांश या एक ही शैली के भीतर। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की बजाय इसके बड़े महत्व पर ध्यान देना चाहिए।” प्रीतम ने आगे कहा, “ आज के समय में जहां कलाकार एक ही मंच को साझा करते हैं, कोई भी जानबूझकर किसी और के काम की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहा है। एक गीत बनाने में बहुत मेहनत लगती है और अगर कोई कलाकार वास्तव में किसी विचार से जुड़ता है, तो वे आसानी से सहयोग कर सकते हैं।”