#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ब्लैकपिंक स्टार जेनी पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों पर प्रीतम ने दी प्रतिक्रिया, लोगों से की ये अपील

3

पिछले कुछ दिनों से ब्लैकपिंक की गायक जेनी का नया गाना ‘लाइक जेनी’ लगातार भारत में ट्रेंड कर रहा है। वजह है ब्लैकपिंक स्टार जेनी पर लगा चोरी का आरोप। दरअसल, जेनी के नए गाने ‘लाइक जेनी’ को आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया के किरदार रानी के थीम सॉन्ग का कॉपी बताया जा रहा है, जिसे प्रीतम ने कंपोज किया है। इसी के चलते जेनी पर चोरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब इस मामले पर प्रीतम ने जेनी का बचाव किया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के संगीतकार प्रीतम ने चोरी के दावों को खारिज करते हुए यह स्पष्ट किया कि म्यूजिक में मामूली समानताएं होना आम बात है। इस मामले के लगातार तूल पकड़ने के बाद संगीतकार प्रीतम ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले पर जेनी का बचाव करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। अपनी पोस्ट में प्रीतम ने लिखा, “रानी और जेनी ऐसे नाम हैं जो तुकबंदी करते हैं, इसलिए किसी लाइन या वाक्यांश में एक जैसा ही कहने या लगने से इसे कॉपी नहीं कहते। संगीत में, छोटी-मोटी समानताएं होना तय है, चाहे तुकबंदी, वाक्यांश या एक ही शैली के भीतर। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की बजाय इसके बड़े महत्व पर ध्यान देना चाहिए।” प्रीतम ने आगे कहा, “ आज के समय में जहां कलाकार एक ही मंच को साझा करते हैं, कोई भी जानबूझकर किसी और के काम की नकल करने की कोशिश नहीं कर रहा है। एक गीत बनाने में बहुत मेहनत लगती है और अगर कोई कलाकार वास्तव में किसी विचार से जुड़ता है, तो वे आसानी से सहयोग कर सकते हैं।”

प्रीतम ने समझाईं म्यूजिक की बारीकियां
प्रीतम ने लोगों से ये अपील की कि वे कलाकारों और उनके काम का जश्न मनाएं, न कि उनकी आलोचना करें या निशाना बनाएं। संगीत की बारीकियों और उसकी क्रिएटिविटी को बताते हुए संगीतकार ने कहा, “म्यूजिक क्रिएटिविटी, कलात्मक नजरिया और कभी-कभी एक समानता के बारे में हैं। खासकर जब कलाकार एक ही तरह का काम कर रहे हों। कलाकारों को नीचा दिखाने के बजाय, उनके काम का जश्न मनाना कहीं अधिक समझदारी भरा है। जेनी को उनके नए एल्बम के लिए शुभकामनाएं।”