वेंकटेश दग्गुबाती याद हैं आपको? वही, सुपरहिट फिल्म ‘अनाड़ी’ वाले, जिसका गाना ‘फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है..’ अब भी कहीं बजता है तो लोगों के रोम रोम खिल जाते हैं। जी हां, वही हीरो वेंकटेश एक बार फिर हिंदी मनोरंजन जगत में लौट रहे हैं अपने भतीजे राणा दग्गुबाती यानी कि ‘बाहुबली’ फिल्म सीरीज के ‘भल्लालदेव’ के साथ। चाचा भतीजा की ये जोड़ी जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक द्विभाषी वेब सीरीज में नजर आने वाली है और यहां मुंबई में बुधवार को इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ तो वेंकटेश हिंदी सिनेमा से अपनी रिश्तेदारी जोड़ने वाली फिल्म ‘अनाड़ी’ का ये गाना गाने से खुद को नहीं रोक पाए। वेंकटेश और राणा की जोड़ी पहली बार वेब सीरीज ‘रामा नायडू’ में नजर आने वाली है। बुधवार की शाम इस सीरीज का ट्रेलर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में लांच हुआ। इस मौके पर वेंकटेश को अपनी तीस साल पुरानी हिंदी फिल्म ‘अनाड़ी’ की याद आई। जैसे ही वेंकटेश दग्गुबाती ने अनाड़ी को याद किया तो पूरी महफिल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इस अवसर पर मीडिया के आलावा वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती के फैंस को भी आमंत्रित किया गया था।
इस मौके पर वेंकटेश दग्गुबाती ने अपनी फिल्म ‘अनाड़ी’ का गीत ‘फूलों सा चेहरा तेरा’ गा कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। फिल्म ‘अनाड़ी’ साल 1993 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में वेंकटेश और करिश्मा कपूर लीड भूमिकाओं में थे। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद वेंकटेश की दूसरी फिल्म ‘तकदीरवाला’ साल 1995 में प्रदर्शित हुई थी जो उतनी सफल फिल्म नहीं रही। ‘रामा नायडू’ के ट्रेलर लांच पर वेंकटेश दग्गुबाती ने कहा, ‘सीरीज में मेरा नागा का किरदार है जो अपने आप में काफी अद्भुत और अलग है। इस किरदार के कई भावनात्मक पहलू हैं। यह किरदार काफी मजेदार है जिसमें कुछ अच्छाइयां हैं और कुछ बुराइयां भी हैं । मेरे किरदार को लोग प्यार भी करेंगे और नफरत भी करेंगे। इस सीरीज में पहली बार अपने भतीजे राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन शेयर किया है जो काफी यादगार रहा।’