टेलीविजन जगत के एक बुरी खबर सामने आई है। टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ फेम एक्टर जीतू गुप्ता के बेटे का निधन हो गया है। जीतू गुप्ता के बेटा का नाम आयुष हैं और वह महज 19 साल के थे। इस घटना ने जीतू गुप्ता के परिवार को तोड़कर रख दिया है और एक्टर भी अपने बेटे को खोने के गम में सदमे में हैं। कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया के जरिए आयुष के निधन की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जीतू गुप्ता के बेटे को याद भी किया। सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को रीशेयर करते हुए आयुष के निधन का दुखद समाचार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाले शब्द लिखे। कॉमेडियन ने आयुष को याद करते हुए इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘RIP, भाबी जी घर पर है के एक्टर, मेरे भाई जीतू के सुपुत्र आयुष (19 साल) नहीं रहे।’ सुनील पाल ने अपने कैप्शन में बहुत सारी रोने वाली इमोजी भी बनाई है। इस चीज से ही जाहिर है कि उन्हें अपने दोस्त के बेटे के निधन से गहरा झटका लगा है। बता दें कि आयुष गुप्ता काफी समय से अस्पताल में भर्ती थे और इस बात की जानकारी उनके पिता और अभिनेता जीतू गुप्ता ने ही सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएं। इस तस्वीर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयुष गुप्ता की हालत काफी गंभीर थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘बेटे आयुष के बारे में पोस्ट पढ़ने के बाद आप सब लगातार फोन कर उसका हाल पूछ रहे हैं, लेकिन आप लोगों से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि सिर्फ अपना आशीर्वाद और भगवान से प्रार्थना केरं। इस समय में बिल्कुल बात करने की स्थिति में नहीं हूं और संभव नहीं है कि इतने सारे कॉल……’
‘भाबी जी घर पर है’ फेम इस अभिनेता के बेटे का निधन, आखिरी फोटो देख नम हो जाएंगी आंखें
134