भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर श्रीलंका की पारी जारी है। टीम को सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख सकी। टीम के अभी 6 विकेट गिर चुके हैं और उसने 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इस समय चमिका करुणारत्ने और चरिथ असालंका की जोड़ी क्रीज पर है। भारत की तरफ से अब तक चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके हैं।
भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम की हालत खस्ता, 200 रन से पहले गंवा दिए छह विकेट
559