भारतीय महिला टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त है। तीन टी20 मैचों के अलावा दोनों टीमें एक टेस्ट भी खेलेगी। इसके बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान और स्टार बल्लेबाज मेग लैनिंग ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय संन्यास लिया था। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का एलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम में तीनों प्रारूप का नया कप्तान बनाया है। वहीं, ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा को उपकप्तान बनाया गया है। हीली ने इससे पहले कई सीरीज में कप्तानी का दायित्व संभाला है, लेकिन अब उन्हें स्थायी कप्तान बनाया गया है। डार्सी ब्राउन, लॉरेन चीटल (सिर्फ टेस्ट), हीदर ग्राहम, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस (सिर्फ टी20), एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
भारतीय टेस्ट टीम: