प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में विश्वस्तरीय ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वर्चुअली मौजूद थे। उद्घाटन के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। रेलवे मंत्री ने बताया कि रेलवे परिचालन के सभी तत्वों का इसी केंद्र से नियंत्रित किया जाएगा। रेलवे के सामने आने वाली चुनौतियों पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, “भारत को आत्मनिर्भर बनाने में रेलवे बड़ी ताकत बनेगी। अगले पांच वर्षों में रेलवे का विश्व स्तर पर बदलाव होगा। रेलवे में रखरखाव बहुत जरूरी है। हमने रोलिंग ब्लॉक प्रणाली शुरू की है। प्रत्येक शुक्रवार को रेलवे कर्मचारी अगले 26 सप्ताह की रखरखाव कार्यों की योजना तय करते हैं।”
भारत को आत्मनिर्भर बनाने में रेलवे का बड़ा योगदान, विश्वस्तरीय ऑपरेशन सेंटर के उद्घाटन पर रेल मंत्री
49